Firefox डाउनलोड करें

Firefox को Windows 8.1 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox को macOS 10.14 और इससे पिछले वर्ज़न पर अब सपोर्ट हासिल नहीं है

कृपया Firefox ESR (विस्तारित सपोर्ट रिलीज़) डाउनलोड करें ताकि आप Firefox का उपयोग कर सकें।

Firefox गोपनीयता सूचना

मिशन-संचालित. आमजन-केंद्रित.

हम कोई सामान्य टेक कंपनी नहीं हैं। हम जो चीज़ें बनाते हैं उनमें मुनाफ़े से अधिक लोगों को और उनकी निजता को प्राथमिकता दी जाती है। हमारी मौजूदगी ही इसलिए है कि इंटरनेट सभी लोगों के लिए एक हेल्दी, खुशनुमा जगह बने।

"इंटरनेट की और ऑनलाइन ज़िंदगी की बेहतर हेल्थ ही हमारे अस्तित्व की वजह है।"

मिशेल बेकर, बोर्ड की एक्जीक्यूटिव चेयर, Mozilla Foundation

Mozilla ऐसे उत्पाद बनाता है जो निजता का पूरा ध्यान रखते हैं।

“Mozilla तमाम जोखिम उठाते हुए भी ऐसे कार्यों में लगा है जिनसे दुनिया को दिखे कि भरोसेमंद एआई के साथ बिज़नेस किया जा सकता है। इसमें इन जटिल सिस्टमों के काम के तरीकों के केंद्र में मानवाधिकार, डेटा सुरक्षा और पारदर्शिता जैसे चीज़ों को सुनिश्चित करना शामिल है।”

Politico

भरोसेमंद AI को आकार देने में हमारे साथ जुड़ें

Mozilla का AI के साथ काम कोई नई चीज़ नहीं है—हमने कई वर्षों से ऐसे AI की फ़ंडिंग करने, निर्मित करने और उसके पक्ष में खड़े होने के लिए अपनी भूमिका निभाई है जो सर्वसुलभ, निष्पक्ष और जिम्मेदारी से विकसित हो। हमारा ध्यान ऐसे AI को निर्मित करने पर केंद्रित है जो लोगों की सेवा करे, पारदर्शिता को प्राथमिकता दे और सार्वजनिक हितों का ख्याल रखे, न कि कॉर्पोरेट एजेंडों का।

और पढ़ें

तो, Mozilla क्या है?

बुनियादी तौर पर, Mozilla एक एक्टिविस्ट ऑर्गनाइज़ेशन है जिसकी अगुआई Mozilla Foundation करता है जो दुनिया को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न उपक्रम चलाता है जिनमें Mozilla Corporation, MZLA, Mozilla Ventures और Mozilla AI शामिल हैं। हम दूसरों से कैसे अलग हैं? क्योंकि हम मिशन-संचालित हैं, इसका मतलब हुआ कि हम अपने सभी निर्णय स्वतंत्र ढंग से लेते हैं और इस आधार पर लेते हैं कि इंटरनेट और ऑनलाइन मौजूद सभी लोगों के लिए सबसे अच्छा क्या रहेगा, हमें शेयरधारकों की मांग नहीं पूरी करनी है — दरअसल हमारे साथ ऐसा कुछ मामला ही नहीं है।

Mozilla Foundation के बारे में और अधिक जानें
हमारी मुहिम को सशक्त बनाएं

इंटरनेट सभी के लिए खुला और सुलभ बना रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए आज ही Mozilla Foundation को दान दें।

दान करें

इंटरनेट को सुरक्षित बनाने की मुहिम में शामिल हों

आपकी आवाज़. आपका कोड. आपके आइडिया. वास्तव में, ऐसे हजारों तरीके हैं जिनसे आप Mozilla में योगदान कर सकते हैं।

Mozilla के साथ वॉलंटियर बनें

वह एक वक़्त जब हमने अपना सोर्स-कोड आमजन को सौंपा…

Mozilla प्रोजेक्ट की स्थापना 1998 में सैन फ्रांसिस्को में हुई, जब Netscape ब्राउज़र ने एक क्रांतिकारी फ़ैसला लेते हुए अपना प्रोग्राम कोड आम जनता को सौंप दिया ताकि वह इस पर बिल्ड करने और सुधारने वाले काम जैसे चाहे कर सके। यह वह समय था जब लोगों को इंटरनेट का किस तरह का अनुभव मिले, इस पर एक ही कंपनी का वर्चुअल एकाधिकार था।

इसी क्रम में आख़िरकार, यह ओपन-सोर्स Mozilla प्रोजेक्ट Firefox के बेहद लोकप्रिय पहले संस्करण में रूपांतरित हो गया।

आज, Mozilla दुनिया भर में फैले लाखों सक्रिय कम्युनिटी सदस्यों के साथ बेहतर इंटरनेट की दिशा में अपनी मुहिम जारी रखे हुए है, जिसके तहत नैतिक तकनीक, भरोसेमंद एआई की भरपूर वकालत करते हुए, यह निजता को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर लोगों को अधिक सशक्त बनाने वाले प्रोडक्ट तैयार कर रहा है।